Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन किया है, जिसमें शाह ने दावा किया था कि एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा।

175 से अधिक सीटें जीतने का दावा

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने साफ संकेत दे दिए हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “हम अपने सभी उम्मीदवारों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं। अब तक के रुझान बताते हैं कि एनडीए की सरकार बन रही है, इसमें कोई शक नहीं है।”

चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 175 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, “दूसरे चरण के मतदान के बाद अगर हम 2010 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दें, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।”

चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का भी जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों से गहरा प्रेम करते हैं। उनके बार-बार बिहार आने और राज्य को मिलने वाली सौगातों से जनता का भरोसा डबल इंजन सरकार पर और मजबूत हुआ है।

राहुल गांधी पर तीखा हमला

राहुल गांधी के “वोट चोरी” वाले बयान पर चिराग ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को हार का अनुभव है, इसलिए वे पहले से ही बहाने तैयार कर लेते हैं। उन्होंने कहा, “पहले ये लोग ईवीएम पर सवाल उठाते थे, अब नया बहाना एसआईआर लेकर आए हैं। जनता ने मतदान करके उन्हें जवाब दे दिया है। यह मुद्दा कुछ समय चलेगा, फिर राहुल गांधी कोई नया बहाना खोज लेंगे।”

चिराग ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) जरूरी था, जिसके तहत वोटर लिस्ट से सिर्फ अवैध नाम हटाए गए। उन्होंने सवाल किया, “अगर वैध मतदाताओं के नाम काटे गए होते तो राजनीतिक दल आपत्ति जताते, लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं की। इससे साफ है कि राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर झूठ फैलाया है।”

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा, “तेजस्वी यादव सिर्फ भावी मुख्यमंत्री ही रहेंगे, इससे ज्यादा कुछ नहीं बन पाएंगे।”

राजद के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चिराग ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं तो हमें इसकी चिंता उनसे ज्यादा है, क्योंकि हम ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले लोग हैं। ये तो 90 के दशक में बूथ लूटने का काम करते थे।”

चिराग के इस बयान से बिहार की चुनावी गर्मी और बढ़ गई है। जहां एक ओर एनडीए अपने जीत के दावे को लेकर आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है, वहीं महागठबंधन इन बयानों को लेकर पलटवार करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार