रायपुर. माना थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौदा में ससुराल गए देवपुरी निवासी एक दामाद ने अपनी पत्नी व बेटी को राज्योत्सव जाने से रोकते हुए विवाद करते हुए मारपीट की. बुजुर्ग सास बीच-बचाव करने सामने आई तो दामाद ने उसके सिर व चेहरे पर मुक्का मार दिया. बेहोश होने पर घर वाले बुजुर्ग सास को मेकाहारा ले गए और दामाद फरार हो गया. इलाज के दौरान दूसरे दिन सास की मौत हो गई. पुलिस ने 7 नवंबर को हत्या का केस दर्ज करके दामाद की तलाश शुरू कर दी है. घटना चार नवंबर की है. मृतका राजबाई बांधे 65 वर्ष पर हमला चार नवंबर की शाम को हुआ था.

5 नवंबर को मेकाहारा और इसके बाद डीकेएस में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा. सात नवंबर को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. राजबाई ने तीनों बेटियों को उनके ससुराल से मायके बुलाया था. देवपुरी निवासी आरोपी दामाद वीरेन्द्र कुरें भी पत्नी व बच्चे को लेकर वहां पहुंचा था. शाम को पांच बजे के आसपास सास राजबाई अपनी तीनों बेटियों के साथ राज्योत्सव देखने जाने निकलने लगी तो आरोपी वीरेन्द्र ने वाद-विवाद शुरू कर दिया. अपनी पत्नी व 8-9 साल की बच्ची को अपने साथ घर देवपुरी चलने के लिए झगड़ा करने लगा. खबर उनके साथ मारपीट करने की भी है. इसी दौरान आरोपी ने राज बाई पर हमला कर दिया.