BJP Attack On Rahul Gandhi Age and Foreign Trip: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमेशा हमलावर रहने वाले झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि राहुल गांधी बूढ़े हो गए हैं। शादी नहीं करने का ये मतलब नहीं कि जवान ही रहेंगे। राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि- उनका परिवार कहता है कि उसके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो विदेश दौरे के लिए पैसे कहां से आता है। राहुल गांधी आखिर बार-बार इटली, कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जाते हैं?
बता दें कि वर्तमान समय में राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार में व्यस्त है। बैक-टू-बैक चुनावी सभा को संबोधित कर ररहे हैं। वहीं बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले (5 नवंबर) राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस सांसद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी करने का आरोप बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाया था।
अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। निशिकांत ने कहा- जब आपका परिवार कहता है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, तो सारा पैसा कहां से आ रहा है। आप कोलंबिया या कंबोडिया क्यों जा रहे हैं। परिवार की इटली में क्या संपत्ति है? हर चीज की जांच होगी।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की शादी नहीं हुई तो इसका मतलब ये नहीं कि वे युवा हैं। मेरी और राहुल गांधी की उम्र बराबर है। मेरे दो बेटे हैं, वे शादी की उम्र के हैं। हो सकता है कि अगले साल मैं उनकी शादी कर दूं। इसका मतलब वे (राहुल गांधी) बूढ़े हो गए हैं। जब आपके (राहुल) परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं तो आप पैसा कहां से ला रहे हैं।
दुबे ने कहा- आप कंबोडिया, वियतनाम क्यों जा रहे हैं, किसलिए जा रहे हैं? इटली में आपके परिवार के पास कितनी संपत्ति है, इसकी जांच होगी। क्या जेन जी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी उम्र 55-56 साल हो गई है। मेरी भी उतनी उम्र हो गई है, मैं बूढ़ा हो गया हूं। शादी न होने के ये मतलब नहीं कि जवान हो गए। जेन जी जब आएगा, तब तुमको खदेड़ेगा।
17 अक्टूबर को कहा था- राजीव स्वीडिश सैनिक कंपनी में एजेंट थे
इससे पहले निशिकांत दुबे ने 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक स्वीडिश सैन्य कंपनी के एजेंट थे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि वह 1970 के दशक में दलाली में शामिल थे। इससे पहले जुलाई में जुलाई में भी दुबे ने विकीलीक्स की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से राजीव और इंदिरा गांधी पर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि 1970 के दशक में एक फाइटर जेट सौदे में राजीव गांधी ने ‘बिचौलिये’ की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

