दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की बेटी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कमाल कर दिया। गांव की लड़की दानिश अली ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की। 229 वोटों से जीत हासिल कर वे ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी हैं।

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका हैं। जिसमें लेफ्ट यूनिटी (AISA, SFI, DSF गठबंधन) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर क्लीन स्वीप किया। वहीं नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बांदरबरु की रहने वाली दानिश अली ने भी जीत हासिल की। JNU छात्र संघ के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी का चुनाव जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की जीत को लेकर क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें: किसान की बेटी बनी DSP: हरवार गांव की पूजा जाट ने MPPSC में लहराया परचम, सरकारी स्कूल और कॉलेज से हासिल की थी शिक्षा

दानिश अली के दादा विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बड़े पापा उद्यान विस्तार अधिकारी थे। वह पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक ग्राम बांदरबरू में रहते हैं। दानिश अली के पिता चार भाई हैं पिता रिटायर्ड शिक्षक है और दानिश की माता नरसिंहपुर के चीचली कन्या शाला में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ हैं। दानिश अली के पैतृक घर बांदरबरू में उनके चाचा शाहिद अली, इरफान अली और उनका पूरा परिवार रहता है। वर्तमान में दानिश अली के माता-पिता गाडरवारा में निवास करते हैं।

ये भी पढ़ें: भगवान महाकाल की शरण में स्टार क्रिकेटर: भस्म आरती में शामिल हुईं दीप्ति शर्मा, मंदिर समिति ने प्रसाद-दुपट्टा भेंट कर किया सम्मानित

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 में वाम एकता (Left Unity) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों बड़े पदों पर कब्जा किया। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की के. गोपिका बाबू उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतीं। वहीं सुनील यादव महासचिव और AISA की दानिश अली संयुक्त सचिव चुनी गईं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H