लखनऊ. मौंदा मोड़ पर सड़क हादसा हो गया. जिसमें नेशनल एथलीट और हॉकी प्लेयर जूली यादव की दर्दनाक मौत हो गई है. ये हादसा पारा थाना क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि जूली यादव एलपीएस स्कूल आशियाना में स्पोर्ट्स टीचर थीं. रविवार सुबह वे स्कूल के लिए ही घर से निकली थीं. इस बीच गैस सिलिंडर से लदे हुए ट्रक ने जूली को कुचल दिया.

हादसे के बाद जूली को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक ये ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. टक्कर लगने से जूली स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ीं. जिन्हें ट्रक चालक रौंदते हुए भाग निकला.

इसे भी पढ़ें : शिवगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, ओवरलोडिंग बनी वजह

घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर ट्रक चालक मौके से फरार है. मामले में मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.