उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

घटना के समय पीड़िता की मां अपने बेटे और बेटी के साथ मायके गई हुई थीं। घर पर केवल पीड़िता और उसके पिता मौजूद थे। शुक्रवार रात करीब नौ बजे पिता बरामदे में सो गए, जबकि नाबालिग अपने कमरे में थी।

रात लगभग दो बजे नाबालिग नींद में सोई हुई थी। खिड़की के पास से आई आवाज से नींद खुली। खिड़की पर लगी प्लाई की शीट हटाई गई थी। डर के कारण वह चौकी से उतरकर नीचे छिप गई। तभी एक व्यक्ति खिड़की से कमरे में घुस आया। मोबाइल की रोशनी में पीड़िता ने देखा कि वह गांव का ही पड़ोसी दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव कुमार (35 वर्ष) था।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे चौकी पर पटक दिया, तकिये से उसका मुंह दबा दिया और उसके कपड़े फाड़ने लगा। जब उसने विरोध किया और चिल्लाई, तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने नाबालिग के साथ करीब दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता की नींद खुली, जब वे बेटी को बचाने दौड़े, तो आरोपी ने उनसे हाथापाई की और घर के पिछवाड़े के रास्ते से फरार हो गया।

पिता ने तुरंत गांव के कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी और शनिवार सुबह पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मनियारी थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। सीडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच भी करवाया। मनियारी थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान उसकी मां संजू देवी की उपस्थिति में दर्ज किया और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तारी की गई है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘जंगलराज नहीं आने देना है…’, अररिया में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- जिन लोगों का अतीत कलंकित और काला…