देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें छात्रों से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को 50 अंक मिलेंगे. जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने शिक्षा प्रणाली को लेकर सवाल खड़ा करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर करारा तंज कसा है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ये है आपका विकास! गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब, वाहन में दिया बच्चे को जन्म, झूठे दावों की खुली पोल
करन माहरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में अब शिक्षा नहीं, चापलूसी के अंक मिलेंगे!
वाह! क्या शानदार “शैक्षणिक सुधार” किया गया है कि अब ज्ञान नहीं, जनसभा में हाज़िरी देने पर मिलेंगे पूरे 50 आंतरिक अंक!
कितनी सुंदर परंपरा है किताबें छोड़ो, कुर्सियाँ भरो! अब डिग्री नहीं, भीड़ में मौजूदगी तय करेगी कि कौन “योग्य विद्यार्थी” है.
इसे भी पढ़ें- ‘गैरसैंण में हजारों-करोड़ रुपया खर्च कर अब भी जो भ्रमित हैं, उन्हें मेरा प्रणाम’… क्या है Gairsain का मामला, क्यों छिड़ी है बहस
शायद अब कोर्स का नाम बदलकर “भारतीय ज्ञान परंपरा एंड भीड़ प्रबंधन 101” रख देना चाहिए. जहां एक ओर विश्वविद्यालयों का काम छात्रों में सोचने की क्षमता विकसित करना होता है, वहीं अब उन्हें तालियाँ बजाने की कला सिखाई जा रही है. कौन कहता है कि “शिक्षा” और “राजनीति” अलग हैं? जब अंक भी अब नारेबाज़ी से मिलेंगे! इसलिए कहा था प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

