अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल की कोतवाली पुलिस ने हाईटेक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश चिंटू सेन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला आरोपी अब भी फरार है। प्रयागराज से बस में स्मैक की खेप लेकर पहुंचे चिंटू सेन को बस स्टैंड से ही पुलिस ने पकड़ लिया।

कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में सक्रिय हाईटेक नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यूपी के इलाहाबाद से बस में स्मैक लेकर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेंद्र सेन उर्फ चिंटू सेन को शहडोल बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से साढ़े 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल अंडरब्रिज के पास रहने वाला कुख्यात नशा तस्कर चिंटू सेन स्मैक की खेप लेकर शहडोल पहुंचने वाला है। इस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने बस स्टैंड पर घेराबंदी कर दी और जैसे ही आरोपी प्रयागराज से आने वाली बस से उतरा, उसे पकड़ लिया गया।

ये भी पढ़ें: राजधानी में DRI की बड़ी कार्रवाई: होटल से तीन तस्कर गिरफ्तार, तेंदुए की खाल और सिर बरामद, बेचने आए थे आरोपी

लंबे समय से कर रहा था सप्लाई

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि चिंटू सेन लंबे समय से शहडोल में स्मैक की सप्लाई करता था। वह स्मैक को पुरानी बस्ती में रहने वाले रहीम खान और पुन्नू गर्ग उर्फ मुन्नू तक पहुंचाता था, जो आगे इस नशे को छोटे सौदागरों तक सप्लाई करते थे। कोतवाली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला आरोपी का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें: इसीलिए कहते हैं शराब बुरी चीज हैः नशे में मामूली विवाद पर नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहडोल जिले को नशे के जाल से पूरी तरह मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस की यह मुहिम एक मजबूत संदेश देती है। जो नशा करेगा, अब वो शहडोल में बख्शा नहीं जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H