All time ODI playing XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर और स्टार बैटर हाशिम अमला ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट वनडे प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने एक दिग्गज बल्लेबाज को इग्नोर करके सभी को चौंका दिया है. इस प्लेइंग 11 में भारत के तीन दिग्गजों को जगह दी गई है.
All time ODI playing XI: वनडे क्रिकेट का इतिहास ऐसे दिग्गजों से भरा पड़ा है, जिन्होंने रनों के पहाड़ खड़े किए, विकेट की झड़ी लगाई और रिकॉर्ड की बारिश कर डाली. इन दिग्गजों ने कई दफा अकेले के दम पर मैच का रुख पलटा. पूरे करियर कमाल का प्रदर्शन करने के चलते वो इस फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार हुई. यही वजह है कि जब भी ‘ऑल-टाइम ODI बेस्ट XI’ बनाने की बात आती है, तो ये काम किसी पहेली से कम नहीं होता. हर क्रिकेट फैन के माइंड में अपनी टीम होती है और एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सोच रखते हैं.
जब इस सवाल का सामना साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर और विश्व क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हाशिम अमला से हुआ तो उन्होंने जो खिलाड़ी चुने वो सभी दिग्गज रहे. अमला ने एक पॉडकास्ट पर अपनी ऑल-टाइम ODI प्लेइंग 11 का ऐलान किया. उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस दिग्गज ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को नहीं रखा, जिन्होंने वनडे में एक दो नहीं बल्कि 3 दोहरे शतक लगाए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया. रोहित के नाम वनडे का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264) भी दर्ज है. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोका था, लेकिन उन्हें बाहर करके अमला ने सभी को हैरान कर दिया है.
किसने बनाया ओपनर?
हाशिम अमला ने अपनी ऑलटाइम वनडे बेस्ट प्लेइंग 11 की ओपनिंग जोड़ी में सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है. सचिन जहां एक क्लास बैटर हैं तो वहीं गिलक्रिस्ट विस्फोट बैटिंग के लिए मशहूर रहे. यह जोड़ी किसी भी टीम की गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ा सकती है. सचिन ने वनडे में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए, जबकि गिलक्रिस्ट के नाम 9619 रन दर्ज हैं.
मिडिल ऑर्डर में दिग्गजों की भरमार
साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला की बेस्ट वनडे 11 में मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है. नंबर 3 पर 51 शतक लगाने वाले विराट कोहली हैं. नंबर 4 पर ब्रायन लारा, 5वें नंबर पर विस्फोटक बैटर एबी डिविलियर्स और नंबर 6 पर महान विकेटकीपर बैटर एमएस धोनी हैं. नंबर 6 पर दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर जैक कैलिस को चुना है, जो गेंद और बल्ले से दोनों से कमाल करते हैं. कैलिस जैसा यूनिवर्सल खिलाड़ी शायद ODI इतिहास में दुर्लभ है, और धोनी जैसा फिनिशर तो है ही नहीं.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कौन-कौन है?
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी बड़े नाम शामिल किए गए हैं. अमला ने अपनी टीम में 2 स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को रखा है, जबकि तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के वसीम अकरम के अलावा हमवतन डेल स्टेन का नाम है.
हाशिम अमला की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, जैक कैलिस, धोनी, मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

