देहरादून. उत्तराखंड राज्य के 25 साल पूरे होने पर धामी सरकार रजत जयंती मना रही है. रजत जयंती पर पीएम मोदी भी उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. जहां पीएम मोदी ने कई करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी के सौंगातों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें- इसलिए कहा था प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए…अब शिक्षा नहीं, चापलूसी के अंक मिलेंगे’, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के आदेश पर करन माहरा का तंज
हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी देवभूमि उत्तराखंड पधारे हैं, स्वागत. सौगातें तो कुछ पुरानी हैं, कुछ इनकी हैं, कुछ दूसरे लोगों के कार्यकाल से निर्माणाधीन चली आ रही योजनाएं बनी है, उनका लोकार्पण हो रहा है. लेकिन राज्य में कुछ जुड़ रहा है और हमें आशा है कि प्रधानमंत्री जी चुनावी घोषणाओं के बजाय धरातली घोषणाएं करेंगे. हमको बेरोजगारी और पलायन, दोनों को नियंत्रण में लाने के लिए एक “कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पैकेज” की आवश्यकता है. मैं समझता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऐसा कोई कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज बनाकर जरूर केंद्र सरकार को दिया होगा!
इसे भी पढ़ें- CM धामी ये है आपका विकास! गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब, वाहन में दिया बच्चे को जन्म, झूठे दावों की खुली पोल
आगे हरीश रावत ने कहा, दूसरा हमारी राजधानी अभी भी अस्थाई है. कहीं तो स्थाई होगी तो उस स्थाई राजधानी के लिए हमको एक बड़ा इकोनामिक पैकेज चाहिए, ताकि राजधानी का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा सके. 433 या 434 गांव हमारे कार्यकाल तक आपदा ग्रस्त थे और जिनका विस्थापन आवश्यक था और मैं समझता हूं, उस संख्या में 10-20 की और वृद्धि हो गई होगी! इन गांवों के विस्थापन और पुनर्वास के लिए राज्य को एक बड़ी पैकेज की आवश्यकता है. राज्य को अपनी तकनीकी संस्थानों जिसमें मेडिकल के भी संस्थान सम्मिलित हैं उनको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तकनीक के समकक्ष लाने के लिए एक बड़ी मदद की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें- ‘गैरसैंण में हजारों-करोड़ रुपया खर्च कर अब भी जो भ्रमित हैं, उन्हें मेरा प्रणाम’… क्या है Gairsain का मामला, क्यों छिड़ी है बहस
आगे हरीश रावत ने ये भी कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में उत्तराखंड को तीन रेलवे लाइनें मिली, जिन्हें राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया. इनमें से एक रेलवे लाइन तो बन गई है, दो रेलवे लाइनें क्रमश: टनकपुर-बागेश्वर-जलजीवी तथा रामनगर-मरचूला-चौखुटिया-गैरसैंण अभी निर्माण के लिए प्रतीक्षारत हैं. इन दो रेलवे लाइनों को प्रधानमंत्री जी विशेष सौगात के रूप में हमें दे सकते हैं. राज्य के केवल दो एयरपोर्ट राष्ट्रीय मानक के समकक्ष हैं, पिथौरागढ़-चिनियालीसौंड़़ और गौचर को इनके समकक्ष लाना है और चौखुटिया में नया एयरपोर्ट बनाया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा की आवश्यकता है. केंद्र सरकार की मदद के बिना यह नहीं हो सकता है. यदि माननीय प्रधानमंत्री जी इसे रजत जयंती पैकेज के रूप में राज्य को प्रदान करें तो तभी यह कार्य संभव है.
इसे भी पढ़ें- रजत जयंती उत्सव पर पीएम मोदी को दी गई श्री ओंकारेश्वर मंदिर की आकृति, जानिए और क्या-क्या किया गया भेंट
आगे उन्होंने कहा कि हरिद्वार में एक नया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राष्ट्रीय विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा. राज्य को विशेष राज्य का दर्जा पुनः दिया जाए. यहां स्थापित उद्योगों को टैक्स होलीडे स्कीम अगले 10 वर्षों के लिए लाभ दिया जाए. राज्य का थर्मल पावर प्लांट की स्थापना का सवाल लंबे समय से लंबित है, प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप से छत्तीसगढ़ या उड़ीसा में हमें इसकी स्थापना के लिए भूमि मिल सकती है. माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि इसे भी एक पैकेज के रूप में घोषित करने की कृपा करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

