पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मीसा भारती ने सत्ता पक्ष पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास जनता के सामने रखने लायक कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, जबकि महागठबंधन राज्य के असली मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहा है।

तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार के युवा को उम्मीद दिख रही है

मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और बिहार का युवा उनके नेतृत्व से उम्मीदें जोड़ रहा है। उन्होंने कहा जैसे तेजस्वी ने अपने पिछले वादे पूरे किए, वैसे ही इस बार भी जनता को निराश नहीं करेंगे। महागठबंधन विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है, न कि भावनाओं पर। सांसद ने दावा किया कि राज्य की जनता का झुकाव इस बार पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है, और प्रचार के दौरान लोगों का उत्साह इसका सबूत है।

VVPAT की पर्चियों पर सवाल

मीसा भारती ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नालंदा और दानापुर जैसे क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों के बाहर मिलने के मामले सामने आए हैं। मीसा ने कहा इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी की जा रही है। पूरी दाल काली है। उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि अगर लोकतंत्र पर भरोसा कायम रखना है तो इस मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है।

जनता सब देख रही है, बदलाव तय है

मीसा भारती ने कहा कि इस चुनाव में जनता पूरी सजगता से मतदान करेगी। बिहार की जनता जानती है कि किसने वादे किए और कौन उन्हें निभा पाया। अब बदलाव का समय है, और जनता इस बार महागठबंधन को मौका देगी।