पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस परिवार से आते हैं उस परिवार ने बिहार को सिर्फ भ्रष्टाचार और कुशासन दिया है। ऐसे लोगों को जनता कभी भी सत्ता की चाबी नहीं सौंपेगी।
सीएम नहीं, जेल की तैयारी करें तेजस्वी
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार कभी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बना सकता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा तेजस्वी यादव सीएम की शपथ लेने की बात छोड़ दें, अब उन्हें जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए। बीजेपी नेता ने दावा किया कि बिहार चुनाव का परिणाम पूरी तरह एनडीए के पक्ष में आने वाला है, और अगली सरकार भी एनडीए की ही बनेगी।
आरक्षण और सुशासन पर बीजेपी का दावा
अश्विनी चौबे ने कहा कि तेजस्वी यादव आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि बीजेपी ने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया है और इसे लागू करके दिखाया भी है। उन्होंने कहा कि जिनका पूरा इतिहास कुशासन और भ्रष्टाचार से भरा रहा है, वे अब सुशासन की बात कर रहे हैं, यह अपने आप में मजाक है।
जंगलराज और चुनाव परिणाम पर हमला
राजद शासन को याद करते हुए चौबे ने कहा कि 1990 का दशक जंगलराज के नाम से जाना जाता था, जब अपराध और भय का माहौल था। 2005 के बाद बिहार की जनता ने उस दौर को खत्म किया और तब से अब तक कभी राजद को सत्ता में वापस नहीं आने दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तब एक बार फिर जनता एनडीए पर भरोसा जताएगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ कर देगी।
लालू परिवार भ्रष्टाचार की जननी
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव देश में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुके हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों को जनता से माफी मांगनी चाहिए। चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ये दोनों बंगाल की खाड़ी में नजर आएंगे।उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि बिहार की जनता अब भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

