पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने राजद नेता तेजस्वी यादव और भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव पर बड़ा हमला बोला है। निरहुआ ने कहा कि तेजस्वी यादव को कोई बताने वाला चाहिए कि उनके साथ जो अश्लील गीतों के उस्ताद खेसारी लाल यादव घूमते हैं वही उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हर दिन बयान बदलते हैं खेसारी – निरहुआ
निरहुआ ने आरोप लगाया कि खेसारी लाल यादव किसी एक बात पर टिकते नहीं हैं। उन्होंने कहा कभी वह कहते हैं कि उन्होंने अश्लील गाने रवि किशन मनोज तिवारी निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं, तो कभी खुद ही इनकार कर देते हैं। ऐसे लोग अपनी बातों से पलटने में माहिर हैं। उनके बयानों से लगता है कि वह चुनाव से भागने की तैयारी में हैं।
राम मंदिर वहीं बना, जहां होना चाहिए था
निरहुआ ने अपने बयान में कहा कि वह आज भी अपने पुराने रुख पर कायम हैं। उन्होंने कहा जहां राम मंदिर था वहीं बनना चाहिए था और बन गया। अयोध्या तो सिर्फ एक झांकी है, अब काशी और मथुरा बाकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म की बात नहीं करती, बल्कि जनता को शिक्षा रोजगार और सुरक्षा भी दे रही है। उन्होंने बीजेपी की नीतियों को देश के विकास और संस्कृति से जोड़ते हुए कहा कि पार्टी जनता के हित में ठोस काम कर रही है।
चुनाव हारने के बाद भी आजमगढ़ नहीं छोड़ा
अपने राजनीतिक क्षेत्र आजमगढ़ का जिक्र करते हुए निरहुआ ने कहा कि उन्होंने हार के बाद भी वहां के लोगों से दूरी नहीं बनाई। मैं आज भी आजमगढ़ के लोगों के बीच हूं, उनके लिए काम कर रहा हूं। तेजस्वी यादव को भी बोलिए कि जो कहते हैं उस पर टिकें छपरा छोड़कर भागें नहीं। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

