बरेली. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार यूपी रोडवेज बस ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- UP TRANSFER BREAKING: योगी सरकार ने 23 एडिशनल एसपी का किया तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
बता दें कि घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर उस वक्त घटी, जब एक बाइक पर एक युवक और 2 युवती सवार होकर बरेली की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रोडवेज बस ने पीछे से बाइक को जोरदार ठोकर मारी. घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- सकटी में गरजे योगी, कहा- जिन लोगों का अतीत काला है उन लोगों पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. रास्ते में एक युवती की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतका की लाश को पीएम के लिए भेजा है. बस को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. मृतका की पहचान रोशनी (20) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान हुमा (24) और आरिफ के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

