Pakistani Warship Reaches Bangladesh: 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान का युद्धपोत बांग्लादेश पहुंचा है। पाकिस्तानी वॉरशिप PNS सैफ बंगाल की खाड़ी से होते हुए चटगांव बंदरगाह पहुंचा। यह जहाज चार दिन की सद्भावना यात्रा (गुडविल विजिट) पर है, जिसका मकसद पाकिस्तान-बांग्लादेश के दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना बताया गया है। यात्रा के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के अधिकारी आपसी मुलाकात करेंगे और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा 12 नवंबर को समाप्त होगी।
बता दें कि शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से पाकिस्तान लगातार बांग्लादेश में अपनी दख्ल बढ़ा रहा है। वहीं मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के साथ ही बांग्लादेश-भारत संबंधों में तनाव आ गया है। इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का झुकाव पाकिस्तान की ओर बढ़ता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि 1971 युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तानी वॉरशिप बांग्लादेश पहुंचा है।
बांग्लादेश नौसेना के मुताबिक, इस जहाज की कमान कैप्टन शुजात अब्बास राजा के पास है। चटगांव पहुंचने से पहले बांग्लादेश नौसेना के जहाज BNS शाधीनोता ने समुद्र में ही पाकिस्तानी जहाज को औपचारिक सलामी दी और बंदरगाह तक एस्कॉर्ट किया। यात्रा के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के अधिकारी आपसी मुलाकात करेंगे और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा 12 नवंबर को समाप्त होगी।
पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख का दौरा
हाल ही में पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख, ऐडमिरल नावीन अशरफ, और मिलिट्री कमांडर जनरल साहिर श्मशाद मिर्जा भी बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे और वहां मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी, जो अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार हैं। बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में राजनीतिक उथल-पुथल रही है। पिछले साल अगस्त में छात्रों के हिंसक आंदोलनों के बाद शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी। अब उनकी सरकार की जगह मोहम्मद यूनुस की सरकार ने ले ली है। पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश में यह नया अवसर है, क्योंकि अफगानिस्तान के साथ रिश्ते खराब हो रहे हैं और भारत के साथ अफगानिस्तान के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। पाकिस्तान चाहता है कि बांग्लादेश से करीबी बढ़ाकर भारत को चुनौती दी जाए।
भारत के लिए मुसीबत बन सकता है पाकिस्तान का वॉरशिप
भारत के लिए PNS सैफ का बांग्लादेश आना चिंता की बात है। 54 साल बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी वॉरशिप चटगांव पहुंचा है। यह दिखता है कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से तेजी से रिश्ते सुधार रही है। यह जहाज चीन में बना है और उसकी तकनीक से लैस है, जिससे चीन बांग्लादेश में सैन्य पहुंच बना सकता है। इसके अलावा चटगांव बंदरगाह बंगाल की खाड़ी में भारत के पूर्वी तट के करीब है, इसलिए पाकिस्तानी और चीनी जहाजों की आवाजाही से भारत की समुद्री सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है। ठीक एक महीने पहले अमेरिकी जहाज भी यहीं आया था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

