प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर महिला मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। रविवार को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दी गई 10 हजार रुपये की सहायता राशि अब किसी महिला को लौटानी नहीं होगी।
महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश
नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि यह राशि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दी गई थी और अब इसे सहायता राशि के रूप में माना जाएगा, जिसे वापस करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो महिलाएं अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगी, उन्हें सरकार की ओर से दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक बिहार की 1 करोड़ 51 हजार महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिला है। राजनीतिक विश्लेषक इसे महिला वोट बैंक को प्रभावित करने की रणनीति के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं राज्य में एक बड़ी मतदाता शक्ति हैं।
विकास कार्यों पर किया दावा
चैनपुर की सभा में मुख्यमंत्री ने पिछले 20 वर्षों में बिहार में हुए विकास कार्यों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि पहले बिहार जंगलराज में था, लेकिन आज हर क्षेत्र में विकास हुआ है। नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने शिक्षा, सड़क और पुल निर्माण को लेकर भी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।
महिलाओं को आरक्षण से सशक्त किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को रोजगार और सम्मान देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर बिहार की लाखों महिलाओं को नौकरी का अवसर दिया गया है।
प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
नीतीश कुमार ने सभा के अंत में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जमा खान के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की यह यात्रा तभी आगे बढ़ेगी, जब जनता एनडीए को फिर मौका देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

