रायपुर। धान खरीदी मामले में 31 अक्टूबर को भूपेश मंत्रिमंडल उप समिति की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में केन्द्र सरकार की मनाही और राज्य सरकार की तैयारी पर चर्चा होगी. बैठक में 16 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी पर बातचीत होगी. बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वन मंत्री मो. अकबर, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह और उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे. बैठक शाम 4 बजे सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम गृह में होगी. बैठक के बाद मंत्रीगण मीडिया से चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि राज्य सरकार धान खरीदी की शुरुआत 16 नवंबर से करने जा रही है. सरकार ने चुनाव से पहले ही यह ऐलान किया था कि 25 सौ रुपये में धान खरीदी जाएगी. लेकिन केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के 25 सौ रुपये में धान खरीदी के आग्रह को मानने से इंकार कर दिया है. वहीं केन्द्र सरकार ने भी यह भी कह दिया है कि अगर राज्य सरकार बोनस के साथ धान खरीदेगी तो सेंट्रल पुल में अतिरिक्त चावल नहीं लेगी. इन परिस्थतियों के बीच सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. वहीं राज्य सरकार के पक्ष में राज्यपाल ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखीं है. हालाँकि अब तक केन्द्र ने अपनी ओर से चिट्ठी के जवाब में कुछ नहीं कहा है.