विजय कुमार/जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जमुई की सियासत में बड़ा मोड़ आया है। राजद के स्थानीय नेता और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नीरज शाह ने रविवार को एनडीए और भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को खुला समर्थन देने का ऐलान किया। उनके इस कदम से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है।

देश और बिहार सुरक्षित हाथों में- डॉ. नीरज शाह

श्रेयसी सिंह के समर्थन में बोलते हुए डॉ. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार लगातार तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने कहा
देश और बिहार में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। आज हर नागरिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसे में बिहार की जनता से अपील है कि एक मजबूत, सुरक्षित और विकसित बिहार के लिए एनडीए को वोट दें।

भाजपा में था और हूँ

डॉ. नीरज शाह ने अपने राजनीतिक रुख पर भी खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से भाजपा विचारधारा के समर्थक रहे हैं। मैं भाजपा में था और आज भी हूँ। बस कुछ दिनों के लिए दिशा भटक गई थी, लेकिन अब फिर से सही रास्ते पर लौट आया हूँ उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

जमुई, झाझा, सिकंदरा और चकाई के प्रत्याशियों को भी समर्थन

डॉ. शाह ने सिर्फ श्रेयसी सिंह ही नहीं, बल्कि जमुई जिले के अन्य एनडीए प्रत्याशियों – झाझा, सिकंदरा और चकाई के उम्मीदवारों को भी खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कामकाज से जनता खुश है और इस बार बिहार फिर से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।