अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास/सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता (सासाराम) और चेनारी प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम सहित गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से अपील की कि वे भारी मतों से एनडीए को विजयी बनाएं।

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ही जनता की पहली पसंद

सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार और देश, दोनों जगह नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ही जनता की पहली पसंद हैं। बिहार या केंद्र में किसी पद की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को भ्रमित करने में जुटा है, जबकि एनडीए सरकार विकास और स्थिरता की गारंटी है।

विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियां

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार दोबारा बनने पर विकास की रफ्तार और तेज होगी। अमित शाह ने यह भी कहा कि बिहार अब अंधकार और पिछड़ेपन के दौर से बाहर आ चुका है, और यह परिवर्तन केवल एनडीए की नीतियों से संभव हुआ है।

महागठबंधन पर साधा निशाना

अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा महागठबंधन की सरकार आई तो बिहार फिर से अराजकता और भ्रष्टाचार के दौर में चला जाएगा। विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और न नीयत, सिर्फ सत्ता पाने की लालसा है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे ऐसे लोगों को वोट न दें जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला।

जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

सभा में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे। शाह के पहुंचते ही मैदान में नारेबाजी और तालियों की गूंज से माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। अपने भाषण के अंत में अमित शाह ने कहा – नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार का भविष्य सुरक्षित है। जनसभा के समापन के साथ ही लोगों में एनडीए के पक्ष में जोश और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला।