वीरेंद्र कुमार/नालंदा | बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद नालंदा जिले का माहौल रविवार को अचानक गर्मा गया। नालंदा कॉलेज में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया जब स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हो गए। जैसे ही यह खबर फैली, राजद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
राजद प्रत्याशी राकेश रौशन बोले – यह राजनीतिक साजिश है
इस्लामपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी राकेश रौशन ने पूरे घटनाक्रम को गंभीर बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा जब स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई हैं तो सीसीटीवी कैमरे बंद होना बेहद संदिग्ध है। अधिकारियों ने हमें कोई सूचना नहीं दी, जिससे साफ है कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। राकेश रौशन ने आगे कहा कि एनडीए हार के डर से बौखला गई है और अब चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।
प्रशासन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं जिला प्रशासन ने राजद के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी की लाइव फीड नियंत्रण कक्ष में लगातार सक्रिय थी और रिकॉर्डिंग का बैकअप सिस्टम भी चालू था। प्रशासन के मुताबिक कुछ मिनटों के लिए स्क्रीन पर फीड नहीं दिखी थी, लेकिन रिकॉर्डिंग रुकने का सवाल ही नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर लाइव फीड दिखाई गई, जिसके बाद सभी ने संतोष जताया।
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
घटना के बाद कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस और मजिस्ट्रेट लगातार इलाके की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या भ्रम की स्थिति न बने।
ईवीएम विवाद ने बढ़ाया राजनीतिक पारा
यह मामला अब बिहार की सियासत में नया मुद्दा बन गया है। राजद जहां प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रही है, वहीं एनडीए का कहना है कि विपक्ष बेकार का विवाद खड़ा कर रहा है। इधर, चुनाव आयोग ने भी पूरी घटना पर रिपोर्ट तलब की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

