बदायूं. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः महिला ने पहले 7 साल के बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद ने भी खाकर दी जान, बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग

बता दें कि घटना सहसवान-बिसौली मार्ग पर सुल्तानपुर के पास हुई है. पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहसवान इस जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आकर ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया. परिजन सैफई लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही पिता की भी मौत हो गई. पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. घटना में मृतकों की पहचान धर्मेंद्र वाल्मीकि (47) और अजय कुमार (18) के रूप में हुई है.