प्रतापगढ़. यूपी पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 6 किलो से अधिक गांजा और 577 हेरोइन बरामद की है. इतना ही नहीं 2.01 करोड़ कैश भी जब्त किया है. इतना ही नहीं गिरोह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘जन्मदाता’ के साथ मौत का सफर: ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, पिता-पुत्र की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिस ने जेल में बंद तस्कर राजेश मिश्रा के ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को देखकर गिरोह की चलाने वाली रीना मिश्रा ने दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो पाया कि 4-5 लोग काली पन्नियों में नशे का सामान छिपा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने रीना मिश्रा, विनायक मिश्रा, कोमल मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा और यश मिश्रा गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः महिला ने पहले 7 साल के बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद ने भी खाकर दी जान, बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग

इस दौरान पुलिस ने तलाशी ली तो 6 किलो से अधिक गांजा और 577 हेरोइन और 2.01 करोड़ कैश मिला. इस दौरान पुलिस को पूछताछ में पता चला कि राजेश मिश्रा जेल के अंदर से ही गिरोह को चला रहा था. राजेश परिवार के सदस्यों को फोन या मुलाकात करके निर्देश देता था और काले कारोबार को रन कर रहा था. पुलिस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.