मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के जुनवानी स्थित अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रविवार दोपहर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक ढह जाने से 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई है। हादसे में घायल मजदूरों की पहचान जगत कुमार, सुगम कुर्रे, महेंद्र राजपूत, संतोष यादव, रविंद्र कुमार, लोकेश निषाद, वीर साहू, प्रदीप साहू और सुमित बांधे के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना प्रभारी विजय कुमार और स्मृति नगर थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र को सुरक्षा घेराबंदी में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय मजदूर छज्जे का ढांचा तैयार कर रहे थे, तभी अचानक स्ट्रक्चर का एक हिस्सा असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। नीचे काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने निर्माण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल निर्माण कंपनी द्वारा अपनाए गए सुरक्षा मानकों और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित ठेकेदार और निर्माण प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H