8 sixes in 8 balls: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बार भारत के घरेलू क्रिकेट में ऐसा कारनामा हुआ है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसकी चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।

आकाश कुमार ने रच दिया इतिहास

बता दें कि मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में आकाश कुमार चौधरी ने बल्लेबाजी के दौरान इतिहास रच दिया। उन्होंने अरुणाचल के स्पिनर लिमर डाबी के 126वें ओवर में लगातार 6 छक्के ठोके, और इसके अगले ओवर में टीएनआर की दो गेंदों पर भी छक्के जड़ दिए। इस तरह उन्होंने लगातार 8 गेंदों में 8 छक्के जड़कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

आकाश चौधरी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित कर दिया, बल्कि क्रिकेट इतिहास के पन्नों में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का नया रिकॉर्ड

आकाश कुमार की आक्रामक बल्लेबाजी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने महज 11 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन नाइट (12 गेंदों पर फिफ्टी, 2012) और क्लाइव इनमैन (13 गेंदों पर फिफ्टी, 1965) के नाम था। इसके साथ ही आकाश चौधरी रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स जैसे महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।

मेघालय की बल्लेबाजी रही शानदार

मैच में मेघालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आकाश के अलावा अर्पित भटेवरा ने शानदार दोहरा शतक (207 रन) जड़ा, जबकि राहुल दलाल और किशन लिंगदोह ने भी शतकीय पारियां खेलीं। इन दमदार प्रदर्शनों की बदौलत मेघालय ने अपनी पारी 628 रन पर घोषित कर दी।

73 रनों पर ढह गई अरुणाचल प्रदेश की टीम

जवाब में अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम सिर्फ 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेघालय को पहली पारी के आधार पर 555 रनों की विशाल बढ़त मिली, जिससे मैच एकतरफा हो गया।

क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने आकाश चौधरी

आकाश कुमार चौधरी का यह रिकॉर्ड अब सोशल मीडिया पर छा गया है। क्रिकेट प्रेमी उन्हें “नए युग का विस्फोटक बल्लेबाज” कह रहे हैं। रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्तर को नई ऊंचाई दे रहा है। अगर इस लय में आकाश आगे भी खेलते रहे, तो वह जल्द ही आईपीएल और राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं की नजरों में होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H