देहरादून. उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज देहरादून स्थित FRI परिसर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड की विकास यात्रा को साकार करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों से संवाद किया. यह संवाद राज्य की 25 वर्षों की प्रगति और आम नागरिकों की भूमिका को रेखांकित करने वाला सशक्त मंच सिद्ध हुआ.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने 8260 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, कहा-वर्ष 2047 वाले उत्तराखंड के लिए रास्ता तय करते हुए…

बता दें कि संवाद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, युवा नवाचारक, पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े उद्यमी तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहे. इन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार राज्य सरकार की योजनाओं, बेहतर संपर्क एवं बुनियादी ढांचे और नवाचार को प्रोत्साहन ने उनके जीवन और आजीविका को परिवर्तित किया.

इसे भी पढ़ें- सिर पर पहाड़ी टोपी, भाषण में गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली… रजत जयंती कार्यक्रम में पहाड़ीपन से घुला-मिला दिखा पीएम मोदी का अंदाज

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड की नई पहचान “आत्मनिर्भर, सशक्त और सतत राज्य” का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उद्यमियों, युवाओं और ग्रामीण महिलाओं की सफलता की कहानियां विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में प्रेरक सिद्ध होंगी. राज्य की प्रगति लोगों की भागीदारी, सामुदायिक नेतृत्व और नवाचार की भावना से प्रेरित है. यह संवाद “विकसित उत्तराखण्ड” की दिशा में जनसहभागिता आधारित विकास मॉडल की झलक प्रस्तुत करता है.