कानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चलती आटा चक्की में ब्लास्ट होने से एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- सलाखों के पीछे से कालेकांडः ड्रग माफिया के घर पुलिस ने दी दबिश, 6 किलो से अधिक गांजा, 577 हेरोइन और 2.01 करोड़ कैश जब्त, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि पूरा मामला कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव का है. जहां 15 साल का किशोर एक आटा चक्की में बाजरा पिसवाने के लिए लेकर गया था. इस दौरान अचानक आटा चक्की का पिल फटने से जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बीच मशीन का एक पत्थर टूटकर किशोर को जा लगा. पत्थर लगने से किशोर की मौके पर ही जान चली गई. ब्लास्ट होने का वीडियो भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- ‘जन्मदाता’ के साथ मौत का सफर: ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, पिता-पुत्र की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
वहीं जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो किशोर जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजकर मौके से सबूत इकट्ठे कर लिए हैं. घटना की जांच की जा रही है. घटना में मृतक की पहचान मोहित (15) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

