देहरादून. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- धमाका, चीखों की गूंज और बिछ गई लाशः आटा चक्की में हुआ ब्लास्ट, 15 साल के किशोर की मौत, मचा कोहराम

बता दें कि घटना देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त घटी, जब कार में सवार होकर 3 दोस्त सेलाकुई से सहसपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हुई और विपरीत दिशा में जाकर एक पेड़ से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- कितना डरावना मंजर है..! चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक, वाहन सवार 4 लोग…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भिजवाया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. 2 घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है, जिसकी पहचान सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान विनीत (21) और सौरभ सिंह (24) के रूप में हुई है.