Bihar Top News Today 09 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 09 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

दूसरे चरण का रण थमा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम छह बजे थम गया। अब बारी मतदाताओं की है, जो 11 नवंबर को अपने मत से यह तय करेंगे कि सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा। इस चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। प्रचार के अंतिम दिन बिहार की राजनीति पूरे जोश में दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने जमकर रैलियां कीं। मोदी की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी, वहीं नीतीश कुमार ने विकास कार्यों का हवाला देते हुए वोट मांगे। तेजस्वी यादव ने रोजगार और युवाओं के मुद्दों को केंद्र में रखा, जबकि चिराग पासवान ने एनडीए में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की।

तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ एनडीए और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता अब बदलाव के मूड में है और एनडीए खेमे में हार का खौफ साफ दिख रहा है। तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा, “दो गुजराती किसी भी तरह बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। वे बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता संविधान विरोधी और बेगैरत सत्ताधारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार गणतंत्र की जननी है, और यहां की जनता लोकतंत्र की डकैती और वोट चोरी को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

यूपी-बिहार बॉर्डर सील

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कैमूर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 11 नवंबर को जिले की चार विधानसभा सीटों – रामगढ़, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर – पर मतदान होगा। इसको लेकर सुरक्षा से लेकर व्यवस्थाओं तक प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शनिवार शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया। अब उम्मीदवारों और समर्थकों को सिर्फ डोर-टू-डोर संपर्क की ही अनुमति है। प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है।

अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस परिवार से आते हैं उस परिवार ने बिहार को सिर्फ भ्रष्टाचार और कुशासन दिया है। ऐसे लोगों को जनता कभी भी सत्ता की चाबी नहीं सौंपेगी। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार कभी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बना सकता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा तेजस्वी यादव सीएम की शपथ लेने की बात छोड़ दें, अब उन्हें जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए। बीजेपी नेता ने दावा किया कि बिहार चुनाव का परिणाम पूरी तरह एनडीए के पक्ष में आने वाला है, और अगली सरकार भी एनडीए की ही बनेगी।

बिहार में गरजे सीएम मोहन

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिले की ढाका-चिरैया-नरकटिया-मोतिहारी विधानसभाओं में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने ढाका विधानसभा में रोड शो किया और जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कई जनसभाएं भी कीं। चुनाव प्रचार से पहले सीएम डॉ. यादव ने पुनौरा धाम, सीतामढ़ी पहुंचकर दर्शन किए। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिलाते हैं। उन्होंने देश में अशांति फैलाई और हिंदू – मुस्लिम दंगे कराए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता से कहा कि एनडीए सरकार ही जनकल्याण की भावना रखती है और वही जनता के सपनों को साकार कर सकती है।

हरियाणा के सीएम का रोड शो

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनडीए की तरफ से प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बगहा में एनडीए प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में भव्य रोड शो किया। पूरे शहर में माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया, जहां लोगों की भीड़ ने ‘जय मोदी’, ‘जय एनडीए’ और ‘राम सिंह जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण को गूंजा दिया।

ईवीएम की सुरक्षा पर उठे सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद नालंदा जिले का माहौल रविवार को अचानक गर्मा गया। नालंदा कॉलेज में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया जब स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हो गए। जैसे ही यह खबर फैली, राजद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। यह मामला अब बिहार की सियासत में नया मुद्दा बन गया है। राजद जहां प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रही है, वहीं एनडीए का कहना है कि विपक्ष बेकार का विवाद खड़ा कर रहा है। इधर, चुनाव आयोग ने भी पूरी घटना पर रिपोर्ट तलब की है।

तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जहां सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान को लेकर ज़ोरदार तैयारी में जुटे हैं, वहीं आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी खास अंदाज में मनाया गया। प्रचार और राजनीतिक व्यस्तताओं के बावजूद, इस मौके पर पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। महागठबंधन की ओर से बताया गया कि तेजस्वी यादव का पूरा ध्यान जनता के मुद्दों पर केंद्रित है और उनका जन्मदिन इस बार जनता के बीच रहकर ही मनाया जा रहा है।

गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव

जमुई में शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जमुई स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ के बीच कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग तोड़ दी और मंच के करीब पहुंचने की कोशिश करने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की में तेजस्वी यादव गिरते-गिरते बचे, वहीं पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्थिति को संभालने में नाकाम रहे।

तेज प्रताप ने अपने ही उम्मीदवार को पार्टी से निकाला

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के बीच जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सुगौली विधानसभा सीट (संख्या-11) से पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप ने उन पर पार्टी की विचारधारा और नियमों के खिलाफ काम करने का गंभीर आरोप लगाया है।