रायपुर। देश भर में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति अपनी विचार व्यक्त किए हैं.
ट्वीट के जरिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लिखा-
सिर्फ अधिकार नहीं,
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसनेसिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसनेजिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
"जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा"पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं. स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं।
स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा। pic.twitter.com/oDBsfu0KYN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019