BBC Director and News CEO Resigned: ब्रिटेन की दिग्गज मीडिया संस्थान बीबीसी (BBC) के डायरेक्टर और न्यूज CEO ने इस्तीफा दे दिया है। बीबीसी डायरेक्टर टिम डेवी (BBC Director Tim Davie) और बीबीसी न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस (BBC News CEO Deborah Turness) ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भाषण को एडिट करने वाले पैनोरामा डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद दोनों ने ये इस्तीफा दिया है।
बीबीसी डायरेक्टर टिम डेवी ने अपने बयान में कहा कि कुल मिलाकर बीबीसी अच्छा काम कर रहा है, लेकिन कुछ गलतियां हुई हैं। बतौर डायरेक्टर जनरल, इसकी अंतिम जिम्मेदारी मेरी है।

इधर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में अपना एडिटेड स्पीच प्रसारित करने के लिए बीबीसी की तीखी आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘बीबीसी के टॉप लोग, जिसमें टिम डेवी शामिल हैं, सब नौकरी छोड़ रहे हैं या निकाले जा रहे हैं, क्योंकि वे 6 जनवरी, 2021 की मेरी परफेक्ट स्पीच की डॉक्टरिंग करते पकड़े गए। द टेलीग्राफ को धन्यवाद कि उन्होंने इन करप्ट जर्नलिस्ट्स को एक्सपोज किया। ये बहुत बेईमान लोग हैं जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। ये लोग उस देश से हैं, जिसे हम अपना नंबर वन सहयोगी मानते हैं। लोकतंत्र के लिए यह एक भयानक घटना है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने बीबीसी को ‘100% फेक न्यूज’ और ‘लेफ्टिस्ट प्रोपगैंडा मशीन’ बताया।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल ट्रंप ने 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन डीसी में अपने भाषण में कहा था: हम कैपिटल तक जाएंगे और अपने बहादुर सीनेटरों, कांग्रेसियों और महिलाओं का उत्साह बढ़ाएंगे। वहीं बीबीसी ने पैनोरामा के एडिटेड संस्करण में यह इस तरह दिखाया कि हम कैपिटल तक पैदल चलेंगे… और मैं वहां तुम्हारे साथ रहूंगा. और हम लड़ेंगे. हम जी-जान से लड़ेंगे। असल में ये दोनों हिस्से मूल भाषण में लगभग 50 मिनट के अंतर पर बोले गए थे। आंतरिक मेमो के सार्वजनिक होने के बाद बीबीसी की आलोचना तेज हो गई, यहां तक कि व्हाइट हाउस ने भी बीबीसी को 100% फेक न्यूज कहा।
द टेलीग्राफ ने किया खुलासा
द टेलीग्राफ अखबार के हाथ लगे मेमो को बीबीसी एडिटोरियल स्टैंडर्ड्स के पूर्व एडवाइजर माइकल प्रेस्कॉट ने तैयार किया है। उन्होंने इसमें बीबीसी अरबी की गाजा वार कवरेज में एंटी-इजरायल बायस और ट्रांसजेंडर्स के मुद्दों पर कठिन सवालों वाली स्टोरीज को दबाने के आरोप भी लगाए हैं। बीबीसी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद टिम डेवी ने स्टाफ को भेजे अपने संदेश में कहा, ‘यह पूरी तरह मेरा व्यक्तिगत फैसला है। बोर्ड ने पूरे कार्यकाल में मेरा समर्थन किया। बीबीसी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन कुछ गलतियां हुई हैं और डायरेक्टर जनरल के रूप में मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
बीबीसी न्यूज ऑपरेशन की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफ डेबोराह टर्नेस ने बयान जारी कर कहा कि गलतियां हुई हैं, लेकिन बीबीसी न्यूज पर संस्थागत बायस के आरोप गलत हैं। पैनोरमा स्कैंडल ने संस्था को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। वह 2022 से बीबीसी के न्यूज ऑपरेशन को लीड कर रही थीं और इसके प्रीमियम शो ‘Panorama’ में जाने वाले कॉन्टेंट के लिए जिम्मेदार थीं। बीबीसी ने एक बयान में कहा कि ‘पैनोरमा’ और अन्य करेंट अफेयर्स प्रोग्राम्स की एडिटोरियल प्रैक्टिसेज की समीक्षा की जाएगी, ताकि निष्पक्षता का पालन सुनिश्चित हो।

चेयर सैमिर शाह का बयान आया सामने
बीबीसी के चेयर सैमिर शाह ने कहा, मैं आप सबको बहुत मुश्किल दिन पर लिख रहा हूं। आज यह खबर आई है कि हमारे डायरेक्टर जनरल टिम डेवी इस्तीफा दे रहे हैं। न्यूज की सीईओ डेबोरा टर्नेस ने भी पद छोड़ दिया है। बीबीसी बोर्ड की ओर से मैं दोनों के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और बीबीसी के प्रति समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं। यह बीबीसी के लिए एक दुखद दिन है। टिम पिछले 5 सालों से एक शानदार डायरेक्टर जनरल रहे हैं।
मुझे और बोर्ड को हमेशा उनका पूरा सहयोग और विश्वास रहा है, लेकिन मैं समझता हूं कि उन पर व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों तरह का लगातार दबाव रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने आज यह निर्णय लिया। टिम ने अपने जीवन के 20 साल बीबीसी को दिए हैं। उनके नेतृत्व में बीबीसी ने बहुत कुछ हासिल किया है — खासकर उस समय जब दुनिया तेजी से बदल रही है और प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, बीबीसी ने खुद को उस चुनौती के अनुरूप ढालना शुरू किया। मैं डेबोरा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में बीबीसी न्यूज का नेतृत्व किया। उन्होंने पूरे न्यूज विभाग में बदलाव लाने के लिए सच्ची लगन के साथ काम किया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

