अनूप मिश्रा, बहराइच. पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार दोपहर करीब ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में दद्दन सोनकर के मकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिये जाने का मामला सामने आया है. उपरोक्त मामले में हल्का दरोगा अरुण कुमार की तहरीर पर बीएनएस और सीएलए एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले में 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने टीम गठित की है. विवेचक अधिकारी एसआई नरसिंग ने मामले की जांच की. जिसमें चार लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में मंशाराम, लव कुमार उर्फ बड़कऊ तिवारी, भगत का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें : धमाका, चीखों की गूंज और बिछ गई लाशः आटा चक्की में हुआ ब्लास्ट, 15 साल के किशोर की मौत, मचा कोहराम

विश्वेश्वरगंज पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नरसिंह और उप निरीक्षक भुद्दुर वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार, जितेंद्र प्रजापति योगेंद्र पाल थाना विशेश्वरगंज शामिल हैं.