80 और 90 के दशक में उनकी कॉमिक टाइमिंग, डांस और स्टाइल से लोगों के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) पिछले कुछ समय से अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी पत्नी सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) आए दिन ऐसे बयान दे देती हैं, जो चर्चा में आ जाता है. हाल ही में उन्होंने अपना हाल-ए-दिल बयां करते हुए अपने पति गोविंदा (Govinda) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

38 साल की शादी के बाद सुनीता ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि काफी लंबे समय तक गोविंदा (Govinda) और सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) के रिश्ते में दरार की खबरें आती रहती है. वहीं, अब इस पर खुलकर अपने मन की बात कहते हुए सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) ने कहा- ‘हर इंसान जवानी में गलतियां करता है. मैंने भी कीं और गोविंदा ने भी. उम्र के एक पड़ाव के बाद जब आदमी परिवार, पत्नी और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकता है, तब भी अगर वो गलतियां करता है, तो वो किसी भी तरह से शोभा नहीं देतीं.’
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
‘पत्नी से ज्यादा वक्त हीरोइनों के साथ बिताते थे गोविंदा’
अपने इंटरव्यू के दौरान सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) ने साफ कहा कि एक स्टार की पत्नी होना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत मजबूत बनना पड़ा. एक स्टार की पत्नी को दिल को पत्थर का बनाना पड़ता है. गोविंदा अक्सर अपने काम के कारण घर से ज्यादा वक्त हीरोइनों और शूटिंग सेट्स पर बिताते थे. अब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि ये सब कितना मुश्किल था, मुझे यह समझने में 38 साल लग घए. गोविंदा एक बहुत अच्छे बेटे हैं, अच्छे भाई हैं, लेकिन पति के रूप में नहीं. मैंने तो पहले ही कह दिया था- अगले जन्म में तुम मेरे बेटे बनकर आना, पति नहीं चाहिए. सात जन्म की बात छोड़ो, ये एक ही जन्म काफी है.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
बता दें कि गोविंदा (Govinda) और सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) के तलाक की अफवाहें कई महिनों से चल रही हैं. हालांकि किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया था. वहीं, सुनिता आहुजा (Sunita Ahuja) के इस इंटरव्यू के बाद एक बार फिर से इन चर्चाओं को हवा मिल गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

