इमरान खान, खंडवा। जिले के रजूर आदिवासी कन्या छात्रावास की नाबालिग छात्र की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है। इधर, छात्रा की मौत के मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।

माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर

दरअसल 1 नवंबर को खालवा ब्लॉक के ग्राम रजूर में स्थित माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 9 की छात्रा पूजा किराडे निवासी राजपुरा हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए अधीक्षक खंडवा जिला अस्पताल लेकर आई। यहां हालत नाजुक होने के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

जांच दल 3 दिन में सौपेंगे रिपोर्ट

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कन्या शिक्षा परिसर रजूर में हुई इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी किए। इसके लिए गठित दल में संयुक्त कलेक्टर निकिता मंडलोई, मिट्टी परीक्षण अधिकारी कविता गवली और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निरीक्षक सुनीता मुवेल शामिल हैं। कलेक्टर ने जांच दल को इस घटना की जांच कर 3 दिन में ‘जांच प्रतिवेदन’ प्रस्तुत करने कहा है।

कोकिला बोरासी, हॉस्टल अधीक्षिका

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H