CG News : रायपुर. सूदखोर वीरेंद्र तोमर की मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राजधानी रायपुर में जुलूस निकाला. आज यानी सोमवार को 24 घंटे की पुलिस रिमांड खत्म होने पर फिर से वीरेंद्र तोमर को अदालत में पेश किया जाएगा. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रेगुलर कोर्ट से एक सप्ताह की रिमांड मांगी जाएगी. (वीरेंद्र तोमर की कोर्ट में आज फिर पेशी)


सूदखोर वीरेंद्र तोमर की पुलिस कस्टडी को लेकर रायपुर एसएसपी ने कहा कि रविवार को रेगुलर कोर्ट कल नही लगी लगी थी. इसलिए हमें एक दिन का रिमांड मिला. आज (10 नवंबर) रेगुलर कोर्ट लगेगी, जहां आरोपी वीरेंद्र तोमर को फिर से पेश किया जाएगा और एक सप्ताह का रिमांड मांगी जाएगी. रिमांड मिलने के बाद उससे आगे पूछताछ की जाएगी.
वीरेंद्र तोमर पर दर्ज मामले
2006: आजाद चौक थाने में कारोबारी पर चाकू से हमला.
2010: गुढ़ियारी में व्यापारी से पैसों को लेकर मारपीट.
2013: हत्या का केस दर्ज.
2016: मारपीट का मामला.
2017: महिला को धमकाया.
2019: पुरानी बस्ती थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस.
2019: हलवाई लाइन के व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की.
रोहित तोमर पर दर्ज मामले
2015: महिला ने अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट दर्ज कराई.
2016: युवक ने पुरानी बस्ती में मारपीट का केस दर्ज कराया.
2017: भाठागांव की महिला ने मारपीट, धमकी की रिपोर्ट की.
2018: भाठागांव की महिला ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की.
2019: कोतवाली थाने में महिला ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

