प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को सूटकेस में रखकर वो ट्रेन से फरार हो गई. इसके बाद जशपुर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की, पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियां ट्रेन से फरार हो रही है.

तत्काल इसकी सूचना जशपुर एसपी ने रायपुर जीआरपी एसपी को दी, जिसके बाद लोकोशन के आधार पर महिला किस ट्रेन में है ये पता लगाया गया. जांच में पता चला कि ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक के करीब पहुंचने वाली है.

इसके बाद रायपुर जीआरपी की टीम ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी और जानकारी के मुताबिक आरोपियां को मनमाड़ रेलवे स्टेशन में हिरासत में ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक महिला अपने पति की लाश को सूटकेस में रखकर जशपुर में ही छोड़कर गई थीं.

इस पूरे मामले में जशपुर पुलिस थोड़ी देर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करने वाली है.