दिल्ली और उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर एयर क्वालिटी(AQI) डेटा में हेरफेर का आरोप लगाया है। भारद्वाज ने दावा किया कि जब राजधानी में प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है तो सरकार एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों को बंद करवा देती है या उनके आसपास कृत्रिम तरीके से स्प्रे कराया जाता है, ताकि हवा की गुणवत्ता बेहतर दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना नहीं, बल्कि उसके आंकड़ों को कम दिखाना है।

भारद्वाज ने कहा कि प्रदूषण की समस्या दिल्ली और उत्तर भारत के लिए नई नहीं है, लेकिन लोगों में गुस्सा अब सरकार के कथित धोखे और डेटा में हेरफेर को लेकर है। उनका आरोप है कि जैसे ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, सरकार उन क्षेत्रों में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों को बंद कर देती है, जहां आंकड़े ज्यादा होते हैं। साथ ही, कुछ जगहों पर मॉनिटरिंग स्टेशनों के आसपास कृत्रिम स्प्रे करके हवा को साफ दिखाने की कोशिश की जाती है।

उन्होंने कहा कि “लोग यह देखकर हैरान हैं कि बड़े-बड़े संस्थान भी इस प्रक्रिया में शामिल दिखाई दे रहे हैं और यह धोखाधड़ी खुलेआम हो रही है। सरकार की मंशा प्रदूषण को कम करना नहीं है, बल्कि उसके आंकड़ों को कम दिखाना है।”

इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे उन लोगों को हिरासत में ले लिया था, जो राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार पर कार्रवाई तेज करने और ठोस नीतियां लागू करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार केवल बयानबाज़ी कर रही है, जबकि प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा, “इंडिया गेट विरोध प्रदर्शन की जगह नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार नई दिल्ली में प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थल जंतर-मंतर है। इसी वजह से प्रदर्शनकारियों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया। इंडिया गेट एक राष्ट्रीय स्मारक है, यहां लोग अपने परिवारों के साथ घूमने आते हैं और वीआईपी रूट भी यहीं से गुजरता है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से यहां हमेशा पुलिस तैनात रहती है।”

‘AAP’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सत्ताधारी भाजपा सरकार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग कम दिखाने के लिए मॉनिटरिंग स्टेशनों के आसपास पानी का छिड़काव करा रही है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह कदम वास्तविक प्रदूषण नियंत्रण नहीं, बल्कि लोगों को गुमराह करने की कोशिश है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस और वैज्ञानिक आधार वाली नीतियाँ बनाए। प्रियंका कक्कड़ स्वयं इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं।

‘आप’ की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने एयर क्वालिटी की रीडिंग कम दिखाने के लिए एक्यूआई मॉनिटर पर पानी छिड़कवाया। यह साफ तौर पर डेटा में हेरफेर है। इससे भाजपा की ईमानदारी और विश्वसनीयता दोनों पर सवाल खड़े होते हैं। भाजपा के नेताओं को भी आज हमारे साथ यहां होना चाहिए था, लेकिन वे अपने एयर प्यूरीफायर वाले कमरों में बैठे हैं। भाजपा को समझना होगा कि हवा और पानी राजनीति का विषय नहीं है, यह लोगों की जिंदगी का सवाल है।”

दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार चिंताजनक बनी हुई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ से लेकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-2 फिलहाल प्रभावी है। इसके तहत निर्माण गतिविधियों, डस्ट कंट्रोल और वाहनों के उत्सर्जन पर सख्ती सहित कई प्रतिबंध लागू हैं।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 7 बजे राजधानी का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 रिकॉर्ड किया गया। शहर के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया और AQI 400 के पार चला गया।

सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंची हुई है। आनंद विहार में AQI 412, अलीपुर में 415 और बवाना में सबसे अधिक 436 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, चांदनी चौक में AQI 409, आरके पुरम में 422 और पटपड़गंज में 425 दर्ज किया गया। सोनिया विहार में भी AQI 415 रिकॉर्ड किया गया। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि राजधानी के कई हिस्सों में हवा की स्थिति लगातार ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर के बीच बनी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक