CG Fraud News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. दुबई की धार्मिक यात्रा कराने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. टूर एंड ट्रेवल्स चलाने वाले पति-पत्नी ने 10 लोगों से ठगी की है. तारबाहर निवासी शेख अकरम ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखाई है. मामले में जुर्म दर्ज कर जांच में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी है. (दुबई की धार्मिक यात्रा के नाम पर 35 लाख की ठगी)

इसे भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में जंगल में अवैध धान पकड़ने के बाद गरजे एसडीएम, कहा- जॉनी, जब तक तुम झुकेगा नहीं, तब तक हम रुकेगा नहीं…

पुलिस के अनुसार, तारबाहर निवासी शेख अकरम ने रिपोर्ट लिखाई. कटघोरा निवासी वसीम अली, उसकी पत्नी रेशमा अली वर्ष 2023 में तालापारा तैयबा चौक में टूर एण्ड ट्रेव्लर्स का आफिस चला रहे थे. उनके द्वारा समाज के लोगों को दुबई में धार्मिक यात्रा कराई जाती थी. दंपती ने कुछ लोगों का पासपोर्ट वीजा बनाकर टुंबई में धार्मिक यात्रा कराया. इससे समाज के अन्य लोगों को उनकी कंपनी पर भरोसा हो गया.
10 लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी
शेख अकरम और अन्य 9 लोगों ने दुबई में धार्मिक यात्रा करने के लिए कंपनी को 35 लाख रुपये दिया था. पैसा देने के बाद भी धार्मिक यात्रा नहीं कराने पर लोगों ने दबाव बनाया. उसके बाद दंपति कंपनी का दफ्तर बंद कर भाग गए. पीड़ितों ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की. पुलिस ने जांच के बाद शेख अकरम की रिपोर्ट वसीम अली, उसकी पत्नी रेशमा अली के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

