सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला. बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठिया कॉरिडोर बनाने की कोशिश करने पर मजबूर किया है. इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वह नासमझी की बात क्यों कर रहे हैं. सवाल करते हुए कहा कि 11 साल से दिल्ली में किसकी सरकार है? वे अपने ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. अगर घुसपैठिए आ रहे हैं तो उनके पास सूची तो होगी न. (घुसपैठिया कॉरिडर वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार)

इसे भी पढ़ें : राइस मिल में चल रहा था गोटी का खेल, रंगे हाथ पकड़ाए 8 जुआरी, मोबाइल और बाइक के साथ रकम की गई जब्त

अखिलेश ने कहा – पीडीए परिवार हर पद पर होता है अपमानित
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कौन कहां पैदा होता है, यह किसी के हाथ में नहीं है. वह यादव परिवार में पैदा हुए तो वह यादव हैं. राष्ट्रीय पार्टी भी अब रीजनल पार्टी का नैरेटिव सेट करने में लगी है. जातिगत जनगणना की लड़ाई पहले भी थी और आज भी चल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, बीजेपी भी दबी जुबान से यही कह रही है. बड़ी संख्या में समाज के लोगों का मानना है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यादव समाज और पीडीए समाज (P-पिछड़ा, D-दलित, A-अल्पसंख्यक) का एक ही दुख है. पीडीए परिवार का व्यक्ति किसी भी पद पर बैठे, चाहे वो राष्ट्रपति ही क्यों न बन जाए, उसे अपमानित होना पड़ता है.
डंबल इंजन वाली सरकार पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को रिमोट कंट्रोल बताया और कहा कि वाईफाई टेक्नोलॉजी वायरलेस है, जहां लाभ की जगह होती है, भाजपा वहां रिमोट जरूर रखती है. छत्तीसगढ़ में धन दौलत बहुत है, तो रिमोट होना लाजमी है. ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार है, जहां एक इंजन से शराब और दूसरे इंजन से गांजे की सप्लाई हो रही है.
बुलेट से नहीं हो सकता इलाज : अखिलेश यादव
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी ओर गरीबों को घर देने का वादा किया गया था. उन्हें मुख्यधारा में लाने बेसिक सुविधाएं देनी चाहिए. अब तक कई जानें चली गईं. बुनियादी चीजों के बारे में भी सोचना होगा. बुलेट से इलाज नहीं हो सकता.
आयोध्या की जनता का दिल क्यों नहीं चोरी कर पाई भाजपा : अखिलेश
गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अयोध्या की जनता का दिल चोरी क्यों नहीं कर पाई. यह बताएं कि अयोध्या से कौन हारा ? वहां भाजपा ने गरीब और किसानों की जमीन ले ली इसलिए भगवान श्रीराम ने आशीर्वाद नहीं दिया. दिल चोरी की बात कर रहे, लेकिन आशीर्वाद नहीं मिला. दरअसल, विजय शर्मा ने एसआईआर को लेकर दिए बयान में कहा था कि BJP ने दिल चुराया है, जनता BJP को दिल से पसंद करती है. दिल चुराने के लिए परिश्रम लगता है, 24 घंटे काम करना पड़ता है. हम रोज कमाते-खाते हैं, हर दिन जनता के लिए परिश्रम करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का कोई फिक्स वोट बैंक नहीं है. है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

