पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने ग्राम कोकड़ी रमन राइस मिल के परिसर में गुल (गोटी) जुआ खेलते 8 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा. जुआरियों से नगदी 25000 रुपए, गुल (गोटी), 8 मोबाइल और 6 मोटरसायकिल जब्त की गई.
यह भी पढ़ें : CG News : कभी भी हो सकती है अमित बघेल की गिरफ्तारी, दुर्ग में पुलिस ने दी दबिश

कोतवाली थाना स्टाफ व साइबर टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा. इनमें गरियाबंद वार्ड नं 08 निवासी शबीर खान (40 साल), गरियाबंद वार्ड नं 06 निवासी सोनू मेमन (33 साल), गरियाबंद वार्ड नं 15 निवासी सहदाव अली (50 साल), गरियाबंद वार्ड नं 15 निवासी मोहम्मद युसुफ (50 साल), गरियाबंद वार्ड नं 08 इस्माईल मेमन (40 साल), गरियाबंद वार्ड नं 01 निवासी जावेद खान (42 साल), गरियाबंद वार्ड नं 11 निवासी मो. आसिफ मेमन (47 साल) शामिल हैं.
जुआरियों के कब्जे से नगदी 25000 रुपए, गुल (गोटी), 8 मोबाइल और 6 मोटर साइकिल कुल कीमत 2,50,000 रुपए जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 6 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत विधिवत वैधानिक कार्रवाई की गई. इसके साथ ही मिल मालिक को अलग से पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा. इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

