नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। खिलाड़ियों की झोली में सम्मान और इनामों की बरसात हो रही है। आईसीसी ने 40 करोड़ रुपये, जबकि बीसीसीआई ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने प्रदेश की खिलाड़ियों को सम्मानित करने और नगद इनाम देने की घोषणा की है।
“वादे अधूरे रह सकते हैं, निराश मत होना” – गावस्कर
इस जश्न के बीच भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महिला खिलाड़ियों को एक अहम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कुछ वादे पूरे नहीं होते हैं, तो खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए।
एक अखबार में अपने कॉलम में लिखते हुए गावस्कर ने कहा, “प्लेयर्स के लिए बस एक चेतावनी — अगर वादा किए गए कुछ पुरस्कार आपको नहीं मिलते हैं, तो निराश मत होना। भारत में विज्ञापनदाता, ब्रांड और व्यक्ति जल्दी से इस दौड़ में शामिल हो जाते हैं और विजेताओं के कंधों पर अपना फ्री प्रचार करने की कोशिश करते हैं। टीम को बधाई देने वाले पूरे पन्ने के विज्ञापन और होर्डिंग्स पर एक नज़र डालें। जब तक वे टीम और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के प्रायोजक न हों, बाकी लोग सिर्फ अपने ब्रांड या खुद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं और भारतीय क्रिकेट को गौरव दिलाने वालों को कुछ नहीं दे रहे हैं।”
“1983 की टीम भी झेल चुकी है अधूरे वादे”
गावस्कर ने आगे कहा कि “1983 की टीम से भी कई वादे किए गए थे और उस समय मीडिया में खूब कवरेज मिली थी। उनमें से ज्यादातर वादे कभी पूरे नहीं हुए। मीडिया को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि वे बड़ी-बड़ी घोषणाओं को दिखाने में खुश थे, यह नहीं जानते थे कि इन बेशर्म लोगों द्वारा उनका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। तो लड़कियों, अगर ये बेशर्म लोग तुम्हारी जीत का इस्तेमाल खुद को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं, तो परेशान मत हो।”
“देश को तुम पर गर्व है”
गावस्कर ने आगे लिखा, “1983 वाले तुम्हें बताएंगे कि इतने दशकों बाद, एक साधारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी का प्यार और स्नेह हमारी सबसे बड़ी दौलत है और जब तुम भी मैदान में उतरोगी, तो यह तुम्हारी भी दौलत होगी। एक बार फिर हार्दिक बधाई। देश को तुम पर गर्व है। जय हिंद।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

