CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कौशिक मित्रा पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता चांपा में कमर्शियल महिला क्लर्क के पद पर पदस्थ है. उसने रेलवे के जीएम को शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें 12 बिंदुओं में पूरी घटना का विवरण दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में 2 महीने के बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है. (SECR के DY CCM पर गंभीर आरोप)

व्हाट्सएप पर मांगी सेल्फी, पूछा- कहां कंफर्टेबल होकर मिल सकते हैं?

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का आरोप है कि अधिकारी ने व्हाट्सएप चैट के माध्यम से लगातार परेशान किया, जिम से सेल्फी भेजने को कहा, यहां तक कि यह भी पूछा कि उसका बॉयफ्रेंड है या नहीं. शिकायत में बताया गया कि अधिकारी ने हर दिन उसे परेशान करता है. आरोप लगाया कि उससे अधिकारी ने पूछा कि कहां कंफर्टेबल होकर मिल सकते हैं.

पीड़िता का कहना है कि शिकायत दर्ज हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट आई है. रेलवे जोन के अधिकारियों ने कार्यवाही के बजाय फाइल को दबा दिया है.