जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद(JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद(AGuH) से जुड़े एक अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में कई राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान सात प्रमुख आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और लगभग तीन टन आईईडी सामग्री बरामद की गई है। जांच में यह पता चला कि इस मॉड्यूल से व्हाइट-कॉलर वाले लोग भी जुड़े थे, जिसमें पेशेवर, विद्यार्थी और विदेशी हैंडलरों के संपर्क में रहने वाले लोग शामिल हैं.
कई जिलों और राज्यों में तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इसी तरह, फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की मदद से और सहारनपुर में यूपी पुलिस के साथ मिलकर भी छापेमारी की गई. इन तलाशियों के दौरान आतंकवाद से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, गोला-बारूद और IED बनाने की सामग्री बरामद हुई.
सात आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में श्रीनगर के अरिफ निसार डार (साहिल), यासिर-उल-आशरफ, मक्सूद अहमद डार (शहीद) शामिल हैं. शोपियां से मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम), गांदरबल के जमीर अहमद आहंगर (मुतलाशा) और पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल अहमद गनाई (मुसैब) को भी गिरफ्तार किया गया. कुलगाम से डॉ. अदील को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे और मॉड्यूल के संचालन में शामिल थे.
हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अहम हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. बरामद हथियारों में एक चीनी स्टार पिस्तौल, एक बेरेट्टा पिस्तौल, एक AK-56 राइफल और एक AK क्रिंकोव राइफल और इन हथियारों से जुड़े गोला-बारूद शामिल है. इसके अलावा, पुलिस ने कुल 2900 किलो IED बनाने की सामग्री जब्त की है. इसमें विस्फोटक, रासायनिक पदार्थ, रिएक्टेंट, ज्वलनशील सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरियां, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और मेटल शीट शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि यह सामग्री आतंकवादी हमलों में इस्तेमाल की जा सकती थी.
वित्तीय जांच और फंडिंग का स्रोत
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी बताया कि इस मॉड्यूल से जुड़े फंड के सोर्स की जांच तेजी से चल रही है. सभी वित्तीय लिंक और बाहरी सहयोग की जानकारी एक-एक करके जुटाई जा रही है और उन्हें समय रहते नष्ट किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

