सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़े स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट की योजना बना रही है। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) को तोड़कर एक आधुनिक ‘स्पोर्ट्स सिटी’ बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स सिटी में सभी प्रमुख खेलों के लिए सुविधाएं होंगी और खिलाड़ियों के लिए आवास की भी व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम का 102 एकड़ क्षेत्र पूरी तरह से पुनर्निर्मित किया जाएगा। फिलहाल यह योजना प्रस्तावित स्तर पर है और परियोजना की समय-सीमा तय नहीं हुई है। इसकी रूपरेखा अंतिम रूप देने के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स सिटी का मूल्यांकन किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया जैसी देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक खेल मॉडल का मूल्यांकन किया जा रहा है। यह योजना वर्तमान जेएलएन स्टेडियम की जगह लागू की जाएगी और इसमें सभी प्रमुख खेलों की सुविधाएं और खिलाड़ियों के लिए आवास शामिल होंगे।

इंटरनेशनल मॉडल पर बनेगी स्पोर्ट्स सिटी

दिल्ली में बनने वाली स्पोर्ट्स सिटी को कतर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के खेल मॉडल के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। हाल ही में, भारतीय खेल मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा कर उनके खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का अध्ययन कर चुका है। इसका उद्देश्य नई स्पोर्ट्स सिटी में आधुनिक सुविधाओं और वैश्विक मानकों के अनुसार डिजाइन तैयार करना है।

दिल्ली में बनने वाली स्पोर्ट्स सिटी के लिए जेएलएन स्टेडियम को तोड़ा जाएगा और फिर इसे दोबारा डेवलप किया जाएगा। स्टेडियम के अंदर स्थित सभी ऑफिस शिफ्ट कर दिए जाएंगे, जिनमें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला शामिल हैं। नई स्पोर्ट्स सिटी में एक ही परिसर में विभिन्न खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह न केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए, बल्कि प्रमुख आयोजनों के लिए वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा। उदाहरण के तौर पर, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, जलक्रीड़ा, टेनिस और एथलेटिक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कब बना था जेएलएन स्टेडियम?

राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का निर्माण 1982 के 9वें एशियन गेम्स की मेजबानी के लिए किया गया था। इसके बाद 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान इसे मॉडर्न सुविधाओं के साथ रिनोवेट किया गया। देश के सबसे मशहूर मल्टी-स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 60,000 दर्शक एक साथ खेल का आनंद ले सकते हैं। स्टेडियम में बड़े एथलेटिक्स इवेंट, फुटबॉल मैच, कॉन्सर्ट और नेशनल इवेंट आयोजित किए गए हैं, जिनमें स्वतंत्रता दिवस समारोह भी शामिल है। इतिहास में यह स्टेडियम नेशनल एथलेटिक्स टीम का होम वेन्यू भी रहा है और दिल्ली की खेल और सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा माना जाता है।

खेल मंत्रालय के पास है JLN की जिम्मेदारी

नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम देश के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय मल्टी-स्पोर्ट्स मैदानों में से एक रहा है। वर्तमान में इसका रखरखाव खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा किया जाता है। हाल ही में स्टेडियम ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की, जिसमें 100 से अधिक देशों के 2,200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण स्थल बना हुआ है।

अहमदाबाद वाले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जैसी होगी स्पोर्ट्स सिटी

हाल ही में अहमदाबाद में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मल्टी-डिसिप्लिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। इसी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम स्थित है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता है। यहां अब ज्यादातर महत्वपूर्ण मुकाबले BCCI कराता है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की प्रस्तावित स्पोर्ट्स सिटी में भी इसी तर्ज पर क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेनिस और बैडमिंटन समेत कई अन्य खेलों के लिए ग्लोबल स्तर की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन ऐतिहासिक पलों का साक्षी रहा है जेएलएन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिर्फ एक मल्टी-स्पोर्ट्स मैदान नहीं, बल्कि भारत के खेल इतिहास का अहम हिस्सा रहा है।

1982 में यहाँ 9वें एशियाई खेलों का उद्घाटन और आयोजन किया गया था।

2010 में इसी स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन और समापन समारोह संपन्न हुआ।

28 सितंबर 1984 को भारत में पहला फ्लड लाइट क्रिकेट मैच यहीं आयोजित किया गया, जो ऑस्ट्रेलिया के बाहर पहला डे-नाइट मैच था।

1991 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद पहला मैच इसी स्टेडियम में खेला और जीत हासिल की।

इसके अलावा, स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का मुख्यालय भी स्थित है, यानी भारतीय खेल इसी की धरती से संचालित होते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक