बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election) को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा अपने उफान पर पहुंच गया है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जगह बनाने की कवायत में जुट चुके हैं. इधर बीएमसी चुनाव से पहले ठाकरे बंधुओं के साथ आने की भी खबर आ गई है. माना जा रहा है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक दूसरे के साथ मिलकर इस बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी दल कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से इसका विरोध किया था.
ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या राज ठाकरे को महाविकास अघाड़ी में शामिल होकर चुनाव लड़ने दिया जाएगा? हालांकि, अब कांग्रेस की ओर से स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया है कि महानगर पालिका चुनाव कांग्रेस अकेले अपने दम पर लड़ेगी. यानी विपक्षी गठबंधन दल MVA टूट जाएगा.
विजय वडेट्टीवार का दावा- अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
इस बात का ऐलान कांग्रेस के सीनियर नेता विजय वडेट्टीवार ने किया है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी महानगरपालिका मुंबई है. हमारे मुंबई महानगरपालिका नेताओं ने तय किया है कि हम स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे. इसलिए ये सवाल ही नहीं उठता कि किसके लिए कितनी सीटें छोड़नी हैं. वडेट्टीवार से स्पष्ट रूप से कहा है कि कांग्रेस आलाकमान से चर्चा के बाद स्थानीय स्तर पर यह फैसला लिया गया है.
शरद पवार को लेकर क्या बोले विजय वडेट्टीवार?
उद्धव ठाकरे से नाराज कांग्रेस क्या शरद पवार से भी दोस्ती तोड़ देगी? इस सवाल के जवाब में विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अगर शरद पवार का प्रस्ताव आता है, तो हम उस पर विचार करेंगे. अगर उद्धव ठाकरे मनसे के साथ गठबंधन कर रहे हैं और गठबंधन का प्रस्ताव आता है, तो हम स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे. हालांकि, हमने तय किया है कि कांग्रेस मुंबई नगर निगम का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

