11 November Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 11 नंवबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. मंगलवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि- आज के दिन ऑफिस में किसी बात को लेकर टेंशन हो सकती है. गुस्से से बचें और किसी से बहस न करें. पैसों को लेकर सोच-समझकर कदम उठाएं. सेहत में थकान या सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.

वृषभ राशि- आज का दिन कामकाज में सफलता मिलेगी और रुके हुए काम पूरे होंगे. प्रेम जीवन में मिठास बनी रहेगी. शाम को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पुराना बकाया पैसा भी मिल सकता है.

मिथुन राशि- आज का दिन किसी पर ज्यादा भरोसा करने से पहले सोचें. घर में माहौल थोड़ा तनाव भरा हो सकता है. ऑफिस में देरी या काम का दबाव रहेगा. शाम को परिवार या किसी करीबी के साथ वक्त बिताने से मन हल्का होगा.

कर्क राशि- आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत के लिए दिन शुभ है. मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है. घर-परिवार में शांति और प्यार बना रहेगा. सेहत में सुधार होगा और मन प्रसन्न रहेगा. किसी शुभ समाचार की संभावना भी है.

सिंह राशि- आज के दिन कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और सोच की सराहना होगी. सेहत ठीक रहेगी, बस ओवरवर्क से बचें. पैसे का कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है.

कन्या राशि- आज का दिन व्यापारियों के लिए भी दिन फायदेमंद रहेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग आपकी सलाह मानेंगे. नौकरी करने वालों को सीनियर्स से तारीफ मिलेगी.

तुला राशि- आज के दिन घर में कोई छोटी खुशी मिल सकती है. बच्चों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी या बिजनेस में लाभ के संकेत हैं. रुका हुआ प्रोजेक्ट दोबारा शुरू हो सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा और पुराने कामों में प्रगति होगी.

वृश्चिक राशि- आज के दिन अटके हुए काम में सफलता मिलेगी. खानपान में परहेज करें. धन लाभ के योग हैं. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.

धनु राशि- आज का दिन ऑफिस में आपकी बातों की अहमियत बढ़ेगी. लव लाइफ में खुशी रहेगी, किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. शाम का समय खुद को शांत रखने और परिवार के साथ बिताने के लिए अच्छा रहेगा. नए काम की शुरुआत करने का सही वक्त है.

मकर राशि- आज के दिन कामकाज में सुधार के मौके मिलने वाले हैं. पैसों के मामले में ध्यान रखें. स्वास्थ्य में हल्की थकान या नींद की कमी रह सकती है. शाम को मन को शांति देने के लिए ध्यान या संगीत का सहारा लें.

कुंभ राशि- आज के दिन कामकाज में सुधार दिखेगा. रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. पैसे के मामले में स्थिति मजबूत रहेगी. शाम को किसी करीबी के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा. यात्रा का योग बन रहा है.

मीन राशि- आज के दिन परिवार में माहौल खुशियों से भरा रहेगा. किस्मत आपके साथ है, इसलिए जो काम सोचेंगे वो पूरे होंगे. प्रेम जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी. नौकरी या बिजनेस में तरक्की के संकेत हैं.