छपरा। पटना में घर की छत गिरने से हुए हादसे के बाद अब छपरा जिले से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित नया पानापुर गांव में बीती देर रात इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नींद में ही दब गए सभी परिजन
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान मो. बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून, बेटी रुखसार, बेटा चांद और बेटी चांदनी के रूप में हुई है। देर रात करीब 2 बजे के आसपास जोरदार आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांचों की जान जा चुकी थी।
25 साल पुरानी इमारत बनी काल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मकान लगभग 25 से 30 वर्ष पुराना पक्का घर था, जिसकी छत में हाल के दिनों में दरारें दिखाई दे रही थीं। बारिश और नमी के कारण छत कमजोर हो चुकी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और वे लंबे समय से मकान की मरम्मत नहीं करा पाए थे।
प्रशासन और पुलिस मौके पर, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा पूरी तरह निर्माण की कमजोरी के कारण हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है। आसपास के ग्रामीणों ने परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी सहायता की मांग की है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि मो. बबलू मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

