हर्षित तिवारी, खातेगांव। नेमावर थाना क्षेत्र में जमीनी सीमांकन को लेकर सगे भाइयों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसा का रूप ले लिया। महिला समेत चार आरोपियों ने तीन लोगों पर रॉड, डंडों, लकड़ी और धारदार हथियारों से लगातार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने हमले के दौरान पीड़ितों के पीछे ट्रैक्टर भी दौड़ाया। फरियादी ने घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो रहा है। घायलों अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट: झाड़ियों से निकलकर सिरफिरे ने की अश्लील हरकतें, सामने आया Video

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रदीप राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ 109, 296, 115(2), 351 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, लकड़ी, धारदार हथियार और ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया। दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: कमर और सिर पर मिले चोट के निशान, लव जिहाद-हत्या का आरोप, परिजनों बोले- राहुल बनकर मिला था कासिम

विवाद की वजह सीमांकन और कब्जे से जुड़ी पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। तेज और प्रभावी कार्रवाई यह साबित करती है कि नेमावर पुलिस सक्रिय, सख्त और कानून लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H