दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा धमाका हुआ है. धमाका खड़ी हुई कार में हुआ है. इसके बाद इलाके में दशहत मच गई है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई. पास खड़ी 3 और कारें जलकर खाक हो गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम मौके पर मौजूद है. इसके अलावा घटना की जानकारी केन्द्रीय गृह सचिव और गृह विभाग को दे दी गई है. ताजा जानकारी के अनुसार इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आ रही है, वहीं कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है. इस घटना के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
गेट नंबर 1 पर हुई घटना
बताया जा रहा है कि ये घटना गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई है. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. ये भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है. ये ब्लास्ट कार में लगी सीएनजी लीक होने के चलते हुआ है या किसी अन्य वजह से अभी तक ये साफ नहीं हुआ है. आधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हर एंगल से जांच जारी है. हालांकि, अभी तक इस ब्लास्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
क्या बोला फायर डिपार्टमेंट?
इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है. विभाग की ओर से बताया गया,लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

