रोहित कश्यप,मुंगेली। लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का एक बार फिर असर दिखाई देने लगा है. वर्षों से जर्जर और खतरे का सबब बना मनियारी नदी का सबमर्सिबल पुल का मरम्मत होने जा रहा है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 11 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक इस पुल पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130A के कि. मी. 73. 662 से 74. 734 के बीच स्थित इस पुल पर सरफेस ट्रीटमेंट और रोड सेफ्टी कार्य किए जाएंगे. यह निर्णय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग), बिलासपुर के आग्रह पर लिया गया है.

वैकल्पिक मार्ग के रूप में बरेला से तखतपुर होते हुए बरेला-मोढ़े बायपास, जरेली, तखतपुर होकर बिलासपुर मार्ग निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
अंग्रेजों के जमाने का पुल बना था परेशानी का प्रतीक
मनियारी नदी पर बना यह सबमर्सिबल पुल अंग्रेजों के जमाने की धरोहर है, लेकिन अब यह पूरी तरह जर्जर और खतरनाक हो चुका है. बरसात में पुल के ऊपर पानी भर जाने से यातायात कई दिनों तक ठप रहता था. लोग जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर थे.
पुल इतना सकरा है कि जब एक ओर से वाहन आता है, तो दूसरी ओर से कोई गाड़ी नहीं जा सकती . नतीजा यह कि अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी.
इसे भी पढ़ें:
हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान, मगर हालात नहीं बदले
लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया. बाद में इसकी गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था. विभाग द्वारा अस्थायी मरम्मत होती रही, पर हालात जस के तस रहे. अब जाकर प्रशासन ने स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया है.
जनप्रतिनिधियों के प्रयास और जनता का संघर्ष
यह पुल मुंगेली और बिलासपुर जिले को मुख्य मार्ग से जोड़ती है इसके अलावा दो विधानसभा मुंगेली और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र को भी जोड़ती है,जहाँ पुन्नूलाल मोहले व धर्मजीत सिंह जैसे दिग्गज विधायकों का यह क्षेत्र है. इससे भी बड़ी बात ये है केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव का गृह क्षेत्र है. पुल की बदहाल स्थिति को लेकर इन नेताओं को भी कई बार जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. आखिरकार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से यह संभव हो पाया कि अब पुल की मरम्मत होगी और जनता को राहत मिलेगी. NH विभाग के बिलासपुर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 64 लाख रुपये का मरम्मत कार्य होना है जिसमे जिसमे पुल के ऊपर व पुल के आगे पीछे 100 मीटर तक डामरीकरण ,रेलिंग व अन्य मरम्मत कार्य किया जाना है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने सबसे पहले उठाई थी आवाज
मनियारी पुल की दुर्दशा को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. हमारी लगातार रिपोर्टिंग के बाद यह मुद्दा प्रशासन और शासन तक पहुँचा. एक समय तो हालात इतने बिगड़ गए थे कि तखतपुर में क्षेत्र के युवाओं ने पुल की जर्जरता को लेकर प्रदर्शन किया. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री के काफिले को वापस मुड़ना पड़ा, जिसके बाद नेशनल हाईवे को जाम करने के कारण कुछ युवाओं पर एफआईआर दर्ज हुई . और मामले ने काफ राजनीतिक रंग भी लिया.
राजनीतिक घमासान और जनता की नाराजगी
इस घटना के बाद बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने पुल एवं रोड की दुर्दशा एवं नवनिर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. इसके बाद विपक्ष भी आमजनता की इस गंभीर समस्या को लेकर उतना सक्रिय नजर नही आया,जितना कि होना चाहिए. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि जब-जब पुल से गुजरते, उन्हें जनता के विरोध और सवालों का सामना करना पड़ता था. कई बार सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर जनता ने जमकर ट्रोल किया.
अब मिलेगी राहत, होगा सुरक्षित सफर
अब जब कलेक्टर मुंगेली द्वारा आदेश जारी हो चुका है, लोगों को उम्मीद है कि मरम्मत के बाद पुल मजबूत, सुरक्षित और स्थायी रूप से उपयोगी बनेगा. लल्लूराम डॉट कॉम की यह लगातार कवरेज आखिरकार रंग लाई है . जनता की आवाज शासन तक पहुँची और अब समाधान की दिशा तय हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

