चंडीगढ़. पंजाब के खडूर साहिब से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत उनकी हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सीधे सुनवाई करने से साफ इनकार कर दिया। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन.वी. अंजना की बेंच ने कहा, “आपको यहां आने से पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था।”

कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह छह हफ्तों के अंदर मामले की सुनवाई पूरी करे। अमृतपाल सिंह ने 31 अक्टूबर को NSA हटाने और रिहाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थीं।

NSA क्यों लगा ?

पुलिस SIT की जांच में 9 अक्टूबर 2024 को हुए एक कत्ल मामले में अमृतपाल सिंह का नाम आतंकवादी अर्श डल्ला के साथ साजिश रचने के आरोप में सामने आया था। इसके बाद उनपर NSA बढ़ाया गया। फिलहाल वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

याचिका में क्या-क्या मांगें ?

  • NSA हटाकर तुरंत रिहाई
  • संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत
  • सांसद को काम करने से रोकना उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हैं.